HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

कोरोना समय के दौरान अनाथ बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना

Published on:

Follow Us

योजना का लाभ लेने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से करें ऑनलाइन आवेदन

नाहन: कोरोना संकर्मण के दौरान अनाथ हुए बच्चों लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनाथ बच्चों की जानकारी मुहैया करवाएंगी। योजना के तहत कोरोना संकर्मण में केवल माता या केवल पिता या माता-पिता दोनों को खोने वाले बच्चों की देखभाल की जाएगी तथा उन्हें सुरक्षा दी जाएगी। स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से ऐसे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता को सक्षम किया जाएगा। बच्चों का बैंक खाता खोला जाएगा। खाता खोलने के दिन बच्चे की उम्र 18 वर्ष से कम होने पर जिला दण्डाधिकारी को अभिभावक के रूप में रखते हुए बच्चे के साथ संयुक्त खाता खोला जाएगा।

योजना के अंतर्गत बच्चों को शिक्षा सुविधा के साथ-साथ फंड की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। 10 वर्ष तक बच्चे को निकटतम केंद्रीय विद्यालय या निजी स्कूल में डे स्कॉलर के रूप में प्रवेश दिया जाएगा। शिक्षा का अधिकार, मानदंडों के अनुसार फीस पीएम केयर्स से दी जाएगी। स्कूल वर्दी, पाठ्यपुस्तकों और नोटबुक पर खर्च के लिए पीएम केयर्स से भुगतान किया जाएगा। ऐसे बच्चे, जिनकी आयु 18 वर्ष है, उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी व उनके 23 वर्ष के होने के बाद पीएम केयर्स से प्रति बच्चे को 10 लाख का फंड मुहैया करवाया जाएगा।

अनाथ बच्चों को आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा जिसका प्रीमियम सरकार वहन करेगी। ऐसे बच्चों की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से या 1098 पर साझा करें ताकि कोरोना काल के दौरान अनाथ हुआ बच्चा योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे।