HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

खिलाड़ियों को मिल सकती है खुशखबरी, 5% कोटा देने की है तैयारी, पढ़ें पूरी खबर

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

उत्तराखंडः प्रदेश के खिलाड़ियों को बीटेक, एमटेक सहित तकनीकी शिक्षा के सभी कोर्स के एडमिशन में पांच प्रतिशत कोटा देने की तैयारी है, हालांकि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कोटा दिए जाने से इन्कार कर दिया गया है। लेकिन खेल विभाग इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाने की तैयारी कर रहा है।

उच्च शिक्षा विभाग को भेजा गया था प्रस्ताव

मिली जानकारी के मुताबिक अपर सचिव एवं खेल विभाग के निदेशक जितेंद्र सोनकर के खेल विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिसे कैबिनेट में लाया जाएगा। खेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न राज्य खिलाड़ियों को महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए दो से तीन फीसदी खेल कोटा दे रहे हैं। इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी खिलाड़ियों को कोटा दिया जा सके इसके लिए खेल विभाग की ओर से उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था।

पांच प्रतिशत कोटा देने पर बनी सहमति

अपर सचिव एवं खेल विभाग के निदेशक के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग ने खिलाड़ियों को एडमिशन में कोटा देने से इन्कार कर दिया है। हालांकि तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से खिलाड़ियों को पांच प्रतिशत कोटा देने पर सहमति बनी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उच्च शिक्षा विभाग से पुनः अनुरोध

तकनीकी शिक्षा विभाग की सहमति पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तकनीकी शिक्षा के सभी कोर्स पॉलीटेक्निक, बीटेक, एमटेक आदि में एडमिशन के दौरान कोटा मिलेगा। खेल विभाग के निदेशक के मुताबिक तकनीकी शिक्षा के बाद अन्य विभागों में भी इस प्रस्ताव को भेजा जाएगा। वहीं खेल विभाग उच्च शिक्षा विभाग से भी इसके लिए फिर से अनुरोध करेगा।

--advertisement--