डेस्क: इंफाल घाटी में दो युवाओं की मौत के बाद उनके शवों की तस्वीरें वायरल होने पर दो दिनों तक जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ, गुरुवार को बच्चों के माता-पिता ने अंतिम संस्कार के लिए अधिकारियों से अपने बच्चों के अवशेष का पता लगाने का अनुरोध किया। मामले में सीबीआई के शामिल होने से मौत के रहस्य सुलझने की उम्मीद जताई है।
18 वर्षीय लड़की के पिता हिजाम कुलजीत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम केवल आखिरी बार अपने बच्चों का चेहरा देखना चाहते हैं, जिससे की हम उनका अंतिम संस्कार कर सके। इस नुकसान की भरपाई कोई भी नहीं कर सकता।
घटना में मारे गए लड़के के परिवारवालों का भी यही हाल है। लड़के की मां ने बताया कि वह अपेने बेटे के लिए रोज खाना बनाकर रखती है। ‘पूरे ढाई महीने हो गए और मैंने अबतक अपने बेटे का कंबल साफ नहीं किया, मुझे उसमें से उसकी खुशबु आती है।’
यह घटना छह जुलाई की है, जब दोनों युवाओं को आखिरी बार बिष्णुपुर जिले के नमबोल में देखा गया था। पुलिस को उनका मोबाइल फोन लामदान में मिला। बुधवार को मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है जिसने भी दोनों युवाओं की हत्या की है, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जएगी। मामले की जांच के लिए सीबीआई के विशेष निदेशक अजय भटनागर की टीम राज्य में पहुंच चुकी है।
युवाओं के मौत की घटना के बाद इंफाल घाटी में दो दिनों तक विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें करीब 60 लोग घायल हो गए थे। बुधवार शाम चार बजे से जिले में कर्फ्यू की छूट को अनियमित समय के लिए रद्द कर दिया गया है।