HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पांवटा साहिब में देवदार की लकड़ी से भरी पिकअप जीप पकड़ी, चालक मौके से फरार

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

पांवटा साहिब : पुलिस टीम ने देर रात को नाके के दौरान एक पिकअप से लाखों रुपए की लकड़ी बरामद की है। पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने  देर रात को पांवटा साहिब – यमुनानगर ...

विस्तार से पढ़ें:

पांवटा साहिब : पुलिस टीम ने देर रात को नाके के दौरान एक पिकअप से लाखों रुपए की लकड़ी बरामद की है। पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने  देर रात को पांवटा साहिब – यमुनानगर नेशनल हाइवे पर नाका लगाया हुआ था तथा तभी उत्तराखंड की तरफ से यूके 07 सीए-3310 पिकअप आई तो पुलिस टीम ने पिकअप को रुकवाया तो जैसे ही पुलिस टीम गाड़ी की तलाशी लेने लग गये तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर जंगल में भाग गया। पुलिस टीम ने गाड़ी तिरपाल खोलकर देखा तो गाड़ी में 34 नंग देवदार लकड़ी के  पाए गए जिसकी कीमत करीब 2,67,400 रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यह लकड़ी उत्तराखंड से लाई गई है तथा हरियाणा की तरफ भेजी जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उधर पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम ने नाके के दौरान एक पिकअप से लाखों रुपए की लकड़ी बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।