नाहन, 6 फरवरी : वन परिक्षेत्र अधिकारी जमटा प्रेम सिंह कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि जमटा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वन खंड जमटा, बनेठी व पंजाहल में वन मित्र की शारीरिक मापदंड़ व दक्षता की परीक्षा 8 व 9 फरवरी 2024 को वन परिक्षेत्र कार्यालय जमटा में की जाएगी।
उन्होने बताया कि 8 फरवरी को वन खंड जमटा व बनेठी तथा 9 फरवरी को पंजाहल के अभ्यर्थियों के शारीरिक परीक्षण होंगे। जिन अभियार्थियों के आवेदन स्वीकार हुए हैं वे सभी 8 व 9 फरवरी को प्रातः 8 बजे वन परिक्षेत्र कार्यालय जमटा में पहुंच जांए।