शिलाई: “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से नाटक मंचो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान जिला भाषा विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित विभिन्न संगठनों ने अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की तथा जानकारियां प्रदान की है।
“सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम के दौरान नाटक मंचो के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
Published on:
Summary
शिलाई: “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से नाटक मंचो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान जिला भाषा विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित विभिन्न संगठनों ने अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की तथा जानकारियां प्रदान की है। विभागीय जानकारी के मुताबिक ...
विस्तार से पढ़ें:
विभागीय जानकारी के मुताबिक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिला सिरमौर के सौजन्य से नशा मुक्ति पर नाटक मंचन किया गया तथा नशे के खिलाफ मुहिम के साथ जागरूक होना अनिवार्य है की जानकारी प्रदान की गई है। इनके अतिरिक्त “बेटी है अनमोल”, “मदर टेरेसा योजना”, “एकल नारी योजना” के अतिरिक्त सरकार द्वारा एक दर्जन से अधिक योजनाएं जो घर द्वार दी जा रही है उनकी नाटकों के माध्यम से जानकारियां प्रदान की गई है। इस दौरान विभाग के कलाकारों द्वारा ओपीएस पर भी नाटक मंचन किया गया और ओपीएस पर सरकार की तरफ से मिलने वाले फायदे की जानकारियां प्रदान की गई है।
इस दौरान हिमाचल प्रदेश की मशहूर लोक गायिका सुलेखा बीरसांटा ने पंडाल में बैठे लोगो का मनोरंजन करते हुए लोकगीत “पायले जागले चर बाकरी”, “तेरा बड़ा बुरा लगदा मेरे साजना”, “हाथ कटा पईनी दाचिए, मेरे रई नजीर तावं दी” के साथ दर्जनों लोकगीत गाकर पंडाल में बैठे लोगो को नाचने पर मजबूर कर दिया और खूब वावहवी लूटी है। इनके अतिरिक्त अन्य कलाकारों ने लोकगीतों को गाकर लोगों का मनोरंजन किया तथा विभिन्न योजनाओं पर जानकारियां प्रदान की है।
इससे पहले विकास खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत बकरास में प्रदेश सरकार के माध्यम से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन मौका पर उपस्थित रहा तथा दर्जनों लोगों की जनसमस्याएं मौका पर सुनी गई। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उद्योगमंत्री व शिलाई विधानसभा विधायक हर्षवर्धन चौहान ने की है।