HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

धर्मशाला के लोग करेंगे इलेक्ट्रिक बसों में सफर, HRTC जल्द शुरू करेगा सुविधा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

धर्मशाला : स्मार्ट सिटी धर्मशाला के लोगों को अब जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने की सुविधा मिलेगी। दरअसल स्मार्ट सिटी धर्मशाला में  एक इलेक्ट्रिक बस पहुंच गई है। अब इस बस का तकनीकी तौर पर ट्रायल किया जाएगा। बता दें कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला की ओर से एचआटीसी ...

विस्तार से पढ़ें:

धर्मशाला : स्मार्ट सिटी धर्मशाला के लोगों को अब जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने की सुविधा मिलेगी। दरअसल स्मार्ट सिटी धर्मशाला में  एक इलेक्ट्रिक बस पहुंच गई है। अब इस बस का तकनीकी तौर पर ट्रायल किया जाएगा।

बता दें कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला की ओर से एचआटीसी धर्मशाला को 15 इलेक्ट्रिक बसों के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की थी। पहली बस रविवार देर शाम धर्मशाला बस स्टैंड में पहुंच चुुकी है। वहीं अब डेढ़ माह के भीतर प्रस्तावित 14 अन्य बसों के धर्मशाला पहुंचने के आसार हैं।

बस का ट्रायल करवाने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मशाला की ओर से इन बसों के रूट निर्धारित करने के बाद इस बस को धर्मशाला की सड़कों पर दौड़ा दिया जाएगा।

उधर, एचआरटीसी धर्मशाला के क्षेत्रीय प्रबंधक राजन जम्वाल ने कहा कि बस के ट्रायल के लिए शीघ्र ही तकनीकी टीम पहुंचेगी। इसके बाद इस बस में यात्रियों को सफर की सुविधा मिल सकेगी।