पेयजल लाईन को तोड़कर खेतों की सिंचाई करने वाले लोगों के साथ विभागीय कर्मी पर भर्ष्टाचार में संलिप्तता के लगे आरोप
कँवर ठाकुर (शिलाई):- पिछले 3 माहं से कफोटा जलशक्ति विभाग उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र जैथल में पेयजल समस्या विकराल बनी हुई है। स्थानीय लोगो ने सीएम सहायता लाइन पर अपील करके समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।
सूत्रों के मुताबिक जैथल गांव के लिए अड़ावला खड्ड से पेयजल लाईन बनी हुई है तथा जैथल सहित आसपास के क्षेत्र वासियों को पेयजल आपूर्ति करती है लगभग 100 परिवारों से अधिक लोगो को पेयजल लाईन की सप्लाई जाती है लेकिन विभागीय कर्मचारियों की अनदेखी के कारण लाईन के आसपास रह रहे लोग पेयजल लाईन को तोड़कर सिंचाई के लिए खेतों में इस्तेमाल करते है महीनों से लोगो को पेयजल उपलब्ध नही हो रहा है, विभागीय कर्मचारियों सहित अधिकारियों को शिकायतें की गई है लेकिन सबकी मिलीभगत से पेयजल लाईन को सिंचाई के लिए लगाया जाता है ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है।
पेयजल किल्लत से जूझ रहे निवासियों में रामभज शर्मा, जागर सिंह, रणजीत शर्मा, दलीप चौहान, सूरत सिंह, दुल्ला राम, तोता राम, बाबू राम, बताते है कि क्षेत्र के लिए पेयजल लाइन शिमलधार से होते हुए गुजरती है तथा आसपास रह रहे लोग पेयजल लाइन को सिंचाई के लिए तोड़ देते है मामले की शिकायतें शिलाई कार्यालय में दी है तथा जब उन्होंने पेयजल तोड़ने वाले लोगो से बात की तो उन्होंने बताया कि जलशक्ति विभाग के लाइनमैन व कनिष्ठ अभियंता का महीना बंधा है इसलिए निर्धारित राशि उन्हें भेजी जाती है उनके आदेशों के बाद ही जैथल जाने वाली पेयजल लाइन से सिंचाई के लिए पेयजल लाइन खोली जाती है कमर्चारियों को पूरा हिस्सा दे रहे है इसलिए जिसने जो करना है वह करें, लेकिन वह अपने खेतों की सिंचाई करते रहेंगे, इतना ही नही जब इस बारे लाइनमैन व कनिष्ठ अभियंता से बात की गई तो वह भी यही जबाब देते है कि इस क्षेत्र के अधिशासी अभियंता भी हम है तथा मुख्यमंत्री भी हम है इसलिए हमारे हिसाब से चलना पडेगा, अब क्षेत्र वासियों को पिछले लंबे समय से पेयजल नही आया है और खड्ड का गन्दला पेयजल, कई किलोमीटर दूर से लाकर पीना पड़ रहा है जिससे गर्मियों के मौसम में जलजनित रोग व क्षेत्र में महामारी जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है परेशान होकर ग्रामीणों ने सीएसम सहायता लाइन पर पेयजल की गुहार लगाई है यदि समाधान न हुआ तो शिलाई में मंडलस्तरीय जलशक्ति कार्यालय का घेराव करके आंदोलन किया जाएगा तथा कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ी जाएगी।
आश्चर्य इसबात से हो रहा है कि जैथल निवासी आएदिन कफोटा कार्यालय में अपनी समस्या के समाधान की अपील कर रहे है लेकिन मौका पर कोई अधिकारी व कर्मचारी नही पहुँच रहा है विभाग् के उच्चाधिकारियों को भी कई बार समस्या को लेकर अवगत करवाया गया है बावजूद उसके कार्यरत कनिष्ठ अभियंता व लाइनमैन कि पहुँच के आगे पूरा जलशक्ति विभाग् बौना नजर आ रहा है।
जलशक्ति मंडल शिलाई अधिशासी अभियंता विपिन कुमार पुराना अलाप जपते हुए बताते है कि जैथल में पेयजल समस्या बनी हुई है इसकी शिकायतें उन्हें मिल रही है इसलिए पेयजल लाइन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया जाएगा यदि विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत होगी तो उनके खिलाफ कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।