नहान: जिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्ष से अधिक आयु के 19918 अशिक्षित लोगों को पढ़ना लिखना अभियान के तहत शिक्षित किया जाएगा, अभियान 01 अप्रैल से लेकर 15 मई, 2021 तक चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा० आरके परूथी ने पढना लिखना अभियान के तहत साक्षरता मिशन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी है। अभियान के तहत जिला के 9 शिक्षा खण्डो में 19918 अशिक्षित लोग जिनमें 6562 पुरूष और 13356 महिलाएं शामिल है, को शिक्षित करने के लिये लगभग 26 लाख रूपये के बजट का प्रावधान किया है। जिसमें ददाहू में 2545, राजगढ में 2024, बकरास में 2815, कफोटा में 3810, नाहन में 1391, नारग में 313, नोहराधार में 1303, शिलाई में 3937 तथा सुरला में 1780 लोग शामिल है। इन 19918 लोगो का चयन 2011 जनगणना के आधार पर किया गया है !
1992 स्वयं सेवक शिक्षक जिनमें सरकारी स्कूल के शिक्षक, छात्र, सेवानिवृत कर्मचारी या एनसीसी, एनएसएस के स्वयं सेवक अशिक्षित लोगो को पढाने का कार्य करेगेें। जिसके लिए उस पंचायत में उपलब्ध सरकारी व निजी स्कूल, पंचायत घर या अन्य उपयुक्त स्थल का चयन कर कक्षाएं प्रारम्भ की जाएंगी। हर एक स्वयं सेवक शिक्षक को 10 अनपढ लोगो को पढाने का दायित्व दिया जाएगा जिसके लिए उन्हें 50 रूपये प्रति पढने वाले व्यक्ति की दर से मेहनताना दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्वयं सेवक शिक्षक को 10 रूपये प्रति व्यक्ति अन्य रचनात्मक गतिविधियों के लिए दिया जाएगा। पढने वाले हर व्यक्ति को 40 रूपये की राशि की लेखन सामग्री खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुहैया करवाई जाएगी।