PBKS vs MI Dream 11 Prediction: IPL2024 कीअंक तालिका में निचले पायदान पर संघर्ष कर रही PBKS और MUMBAI INDIANS आज आमने सामने होंगी. दोनों ही टीमें IPL में अपने लड़खड़ाते अभियान को फिर से पटरी पर लाने के लिए बेताब दिखेंगी.
बता दें कि छह-छह मैचों के बाद दोनों टीमों के समान 4 अंक है. दोनों के नेट रन में महज दशमलव अंकों का अंतर है. पंजाब माइनस 0.218 के नेट रन रेट से सातवें स्थान पर है तो वहीं मुंबई इंडियंस (माइनस 0.234) आठवें स्थान पर है. पंजाब और मुंबई दोनों ने अब तक चार-चार मैच गंवाए है.
LOKSABHA ELECTION: आज थम जाएगा उत्तराखंड में चुनाव प्रचार, नेपाल से लगी सीमाएं सील
PBKS vs MI Dream 11 Prediction में इस बात का ख्याल रखना होगा
IPL 2024 का 33वां मुकाबला आज मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्री क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. PBKS vs MI Dream 11 Prediction में इस बात का ख्याल रखना होगा कि दोनों टीमें अपने पिछले मैच में हार के बाद अब यहां पहुंची हैं. PBKS को राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर के रोमांचक मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा था, जबकि मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट में प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दोनों टीमें आगामी मैच में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगी.
PBKS vs MI Dream 11 Prediction: दोनों ही टीमों को चाहिए जीत
पंजाब किंग्स छह मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. इस बीच, मुंबई इंडियंस छह मैचों में दो जीत के साथ आठवें स्थान पर है. दोनों टीमों के पास अलग-अलग क्षमता वाले खिलाड़ी मौजूद हैं. पंजाब और मुंबई दोनों ही जीत की राह पर वापस आना पसंद करेंगी. दोनों ही टीमों के बीच अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है.
PBKS vs MI Dream 11 Prediction
कप्तान- रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान- सैम करन या रोमारियो शेफर्ड
विकेटकीपर- ईशान किशन
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, प्रभसिमरन सिंह,
ऑलराउंडर– मोहम्मद नबी, लिविंगस्टन, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रबाडा
पंजाब और मुंबई सी संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लिविंगस्टन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, रबाडा, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल
मुंबई इंडियंस
ईशान किशन (विकेटकीपर) , रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मोहम्मद नबी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह