HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

PBKS vs DC: IPL 2024 में  आखिरी ओवर में पोरेल की विस्फोटक बैटिंग, DCको दिया 175 रनों का लक्ष्य 

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

PBKS vs DC: IPL 2024 यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली के मुल्लांपुर में खेला जा रहा है। मैच में टॉस हारने के बाद दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174 रन का स्कोर खड़ा किया। दोनों टीमों का सीजन का यह पहला मैच है। ऐसे में दोनों टीमें जीत के साथ अपने सीजन का आगाज करना चाहेंगी।

PBKS vs DC

PBKS vs DC: 36वें नए मैदान में हो रहा मैच

दिल्ली कैपिटल्स ने चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया है। पंजाब ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

IPL 2024: PBKS vs DC पढ़ें किसका पलड़ा है भारी

PBKS vs DC: अभिषेक पोरेल ने की विस्फोटक बैटिंग

दिल्ली के लिए रिकी भुई की जगह इम्पैक्ट सब्सीट्यूट के तौर पर टीम में आए अभिषेक पोरेल ने 320 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी की और 10 गेदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन की पारी खेली। इसके अलावा शाई होप ने 33 रन औऱ डेविड वॉर्नर ने 29 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह औऱ हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

टीमें

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह।

--advertisement--

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा।