HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

पवन कल्याण के फैंस ने थ‍िएटर में लगा दी आग, 12 साल पुरानी फिल्म की री-रिलीज पर मचाया उपद्रव

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: साल 2012 में पुरी जगन्नाथ की डायरेक्टेड फिल्म ‘कैमरामैथन गंगाथो रामबाबू’ आई थी। पलन कल्याण स्टारर फिल्म को नंदयाला थिएट मालिकों ने दोबारा रिलीज किया, तो वह उनको काफी महंगा साबित हुआ। हुआ कुछ यूं कि अपने पसंदीदा स्टार की दोबारा रिलीज का जश्न मनाने के लिए, कुछ फैन्स ने थिएटर के अंदर आग जलाई।

‘पवन कल्याण की फिल्म कैमरामैन गंगाथो रामबाबू की री-रिलीज के दौरान, फैन्स ने नंदयाला में एक थिएटर के अंदर कागजों के टुकड़े जलाए।’ वीडियो में फैन्स कागज के टुकड़े जलाने के बाद चिल्लाते और जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 2021 में जब उनकी एक फिल्म तकनीकी खराबी के कारण एक थिएटर में रोक दी गई, तो उन्होंने जोगुलम्बा गडवाल के एक थिएटर में तोड़फोड़ की थी।

2023 मे भी जब कुछ फैन्स ने नशे की हालत में विजयवाड़ा के एक थिएटर में तोड़फोड़ की, तो उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और कड़ी चेतावनी भी जारी की थी। हालांकि सिर्फ पवन कल्याण के मामले में ही नहीं। बल्कि जब ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई थी, तब भी सलमान खान के फैन्स ने थिएटर के अंदर आतिशबाजी करके जश्न मनाया था।