ऊना : विजिलैंस की टीम ने एक पटवारी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी पटवारी के खिलाफ विजिलैंस ने विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विजिलैंस ऊना के डीएसपी कुलविन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो थाना ऊना में अशोक कुमार निवासी जखेड़ा ने शिकायत देते हुए कहा था कि सतपाल निवासी गांव बाथड़ी पटवार सर्कल मैहतपुर में बतौर पटवारी तैनात है और वह खानगी तकसीम को ऑनलाइन करने की एवज में 5000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर विजिलैंस की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।