HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सोलन डिपो की बस तय रूट व समय पर न चलने से यात्री परेशान 

By Sandhya Kashyap

Published on:

HRTC HIMACHAL

Summary

संगड़ाह (पूजा) : परिवहन निगम के सोलन डिपो की राजगढ़-संगड़ाह-रेणुकाजी बस रविवार के बाद सोमवार को भी तय रुट समय पर न चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को निर्धारित समय से करीब 1 घंटा बाद साढ़े 12 बजे संगड़ाह पहुंची। बस के ड्राइवर व कंडक्टर ...

विस्तार से पढ़ें:

संगड़ाह (पूजा) : परिवहन निगम के सोलन डिपो की राजगढ़-संगड़ाह-रेणुकाजी बस रविवार के बाद सोमवार को भी तय रुट समय पर न चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को निर्धारित समय से करीब 1 घंटा बाद साढ़े 12 बजे संगड़ाह पहुंची। बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने यहां से 26 किमी आगे रेणुकाजी  न जाने का कारण देरी से होना बताया। सोमवार को बस के चालक व परिचालक ने संगड़ाह-नाहन मार्ग पर पुलिया का काम चलना आगे न जाने का कारण बताया। हालांकि सभी बसें इस रुट पर जाने के चलते लोगों ने इस बहाने पर कड़ी आपत्ति जताई। 

गौरतलब है कि गत दिनों जहां संगड़ाह-राजगढ़ मार्ग पर डेबर के समीप भूस्खलन से बंद रहने के चलते राजगढ़ से संगड़ाह आने वाली सोलन डिपो की बसें बंद रही। वहीं इसके बाद भी नियमित रूप से रूट पर नहीं जा रही है। करीब एक लाख की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में बसों की भारी कमी अथवा केवल दो दर्जन के करीब एचआरटीसी की बसें न होने के चलते यात्रियों को पहले ही परेशानी झेलनी पड़ती है। 

कई बार ओवरलोडिंग के चलते लोगों को बसों में जगह नहीं मिलती। यहां प्रशासन अथवा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा करीब 5 बीघा जमीन दिए जाने के बावजूद पिछले करीब 3 साल से बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। चुनावी साल में विपक्षी दल यह मुद्दा उठा रहे हैं। परिवहन निगम के आरएम सोलन शुगल सिंह ने कहा कि सभी चालक परिचालकों को वह पहले भी निर्धारित रूट व समय पर चलने निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि कल से राजगढ़-रेणुकाजी बस  निर्धारित रूट रेणुकाजी तक जाएगी।