डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग में भी माहिर हैं और अब वो अपने सिंगिंग टैलेंट को अलग मुकाम पर लेकर जा रही हैं। पहले वो कई फिल्मों में गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं, लेकिन अब वो स्टेज पर गाना गाने के सपने को पूरा कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में लाइव कॉन्सर्ट किया। इस दौरान उन्हें कैसा लगा, कितनी नर्वस थीं, पति राघव चड्ढा ने कैसे सपोर्ट किया… इन सबके बारे में भी लेटेस्ट पोस्ट में बताया है।
वो कैप्शन में लिखती हैं, ‘सिंगिंग में डेब्यू करने वाली एक सिंगर का पूरा दिन। 1. मेरी नर्वसनेस को कम करने के लिए राघव चड्ढा का कॉल आया और इससे मुझे बहुत मदद भी मिली। 2. पहली बार स्टेज पर एक्सपीरियंस। 3. मैं नर्वस थी। इसलिए गर्मी महसूस हो रही थी। 4. म्यूजिक ने मेरा मूड बना दिया, जैसे कोई नहीं कर पाता। 5. ट्रेंड्स से भरी इस दुनिया में मुझे अपने पिंक फजी चप्पल/शूज पसंद हैं। इनमें कंफर्ट मिलता है। 6. पहले शो के लिए मेकअप और हेयर को लेकर घबराहट।’
परिणीति ने ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में ‘माना कि हम यार नहीं’ गाना गाया। फिर ‘केसरी’ का फेमस सॉन्ग ‘तेरी मिट्टी’ का फीमेल वर्जन गाया। वो ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के ‘मतलबी यारियां’ गाने और ‘ओ पिया’ को अपनी आवाज दे चुकी हैं।
22 अक्टूबर 1988 को जन्मीं परिणीति चोपड़ा ने साल 2011 में ‘लेडीज वर्सेस रिक्की बहल’ मूवी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उन्हें 2012 में ‘इशकजादे’ फिल्म से पॉप्युलैरिटी मिली। इसके बाद वो ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘संदीप और पिंकी फरार’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। उन्हें पिछली बार अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ में देखा गया और वो 2024 में दिलजीत दोसांझ के साथ ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आएंगी।