HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

उद्योग मंत्री से मिला महाविद्यालय रोनहाट का अभिभावक व शिक्षक संघ, लाइब्रेरी के लिए किताबों की रखी मांग

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

रोनहाट(कंवर ठाकुर) : उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई प्रवास के दूसरे दिन राजकीय डिग्री कॉलेज रोनहाट भवन का भूमि पूजन किया। मंत्री हर्षवर्धन चौहान से अभिभावक, शिक्षक संघ व छात्रों का एक डेलिगेशन मिला तथा  महाविद्यालय की समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा। एसएमसी अध्यक्षा ...

विस्तार से पढ़ें:

रोनहाट(कंवर ठाकुर) : उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई प्रवास के दूसरे दिन राजकीय डिग्री कॉलेज रोनहाट भवन का भूमि पूजन किया। मंत्री हर्षवर्धन चौहान से अभिभावक, शिक्षक संघ व छात्रों का एक डेलिगेशन मिला तथा  महाविद्यालय की समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा।

एसएमसी अध्यक्षा कांता ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय में लगभग 150 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसमे से सत्तर फीसदी बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। लेकिन महाविद्यालय में न तो सभी बिषयों के प्राध्यापक हैं, न ही महाविद्यालय के पास लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध है, जिससे बच्चों का भाविष्य बर्बादी की कगार पर है। प्राध्यापकों की कमी के कारण छात्रों की अधिकांश कक्षाएं खाली रहती है। खाली समय में छात्र लाइब्रेरी जाकर अपनी पढ़ाई कर सकता था, लेकिन किराए के भवन में चल रहे  महाविद्यालय में सुविधाओं के अभाव के चलते अधिकांश छात्र मार्किट में घूम कर कीमती वक्त जाया करने की स्तिथि पैदा हो गई है।

उन्होंने बताया कि सभी समस्याओं को लेकर रोनहाट प्रवास पर पहुँचे उद्योग मंत्री से मुलाकात कर महाविद्यालय भवन  बनने तक मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का आग्रह किया है।

कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रो कीर्तिका सैनी ने बताया कि कॉलेज में केवल तीन प्राध्यापक है, तथा नॉन टीचिंग स्टाफ न होने के कारण प्राध्यापक कक्षाओं के साथ साथ अतरिक्त कार्यभार भी संभालते है।

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में इतिहास का प्राध्यापक नहीं है। महाविद्यालय में 180 छात्रों ने दाखिला लिया था, जिसमे अधिकांश छात्रों का मेजर विषय  इतिहास है। लेकिन स्टाफ की कमी के कारण 30 छात्र दूसरे कालेज में माइग्रेट हो गए हैं, हालांकि छात्रों के भविष्य पर मंथन करने के बाद पीटीए फण्ड से ग्रांटीनेटेड प्रध्यापक को नियुक्त किया है। महाविद्यालय भवन के किराये लिए हर माह 27000 की राशि चुकानी पड़ती है, जिस के लिए शिक्षा विभाग उच्च निदेशालय शिमला महाविद्यालय का पत्र प्राप्त होने के सात से आठ महीनों का इकट्ठा बजट मुहैया करवाता है।

उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री ने स्वेच्छा से कॉलेज लाइब्रेरी के लिए 25000 की घोषणा की है। लाइब्रेरी के लिए इस फंड को 50000 तक बढ़ाने के लिए बढ़ाने का आग्रह किया गया, जिस के लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पूर्ण आश्वासन दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दो दिवसीय दौरे पर शिलाई पहुँचे हर्षवर्धन चौहान से मिले कॉलेज डेलिगेशन में प्रो अनिल शर्मा, प्रो मंजना शर्मा, अभिभावक व कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे।