HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हरिपुरधार के बड़याल्टा में पैराग्लाइडिंग साइट शुरू, पर्यटन को लगेंगे पंख

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

नाहन : सिरमौर जिला के हरिपुरधार के समीप  बड़याल्टा में बुधवार से  कमर्शियल पैराग्लाइडिंग शुरू हो गई है। पैराग्लाइडिंग शुरू होने से जल्द ही पर्यटन के क्षेत्र में भी हरिपुरधार क्षेत्र बड़ी उड़ान भरने वाला है। सिरमौर जिला में हरिपुरधार ऐसा पहला स्थान बन गया है जहा पर नियमित रूप से कमर्शियल पैराग्लाइडिंग सेवा जारी रहेंगी। इस सेवा के शुरू होने से जहां पर्यटन को पंख लगेगे वही स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे।

वायु सेना से सेवानिवृत्त वाइस एयर मार्शल वायु सेना मेडल और शौर्य चक्र विजेता केके सांगर ने पैराग्लाइडिंग फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर  पैराग्लाइडिंग सेवा का उद्घाटन किया। पहली फ्लाइट में चंबा खजियार से आए पैरा पायलट रवि ठाकुर ने अमित भूषण के साथ उड़ान भरी जबकि दूसरी फ्लाइट में खजियार के ही पायलट संजय कुमार के साथ धर्मपाल ठाकुर ने उड़ान भरी। दोनों पायलट ने अमित भूषण और धर्मपाल ठाकुर को लगभग 20 मिनट तक परिंदों की तरह आसमान में सैर कराई और उसके बाद  लजवा गांव में सफलतापूर्वक लैंडिंग की।

सेवानिवृत्त वॉइस एयर मार्शल केके सागर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई स्थान स्विट्जरलैंड से भी सुंदर है। सिरमौर जिले की हरिपुरधार वेली का प्राकृतिक सौंदर्य भी स्विट्जरलैंड से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि आज का दिन सिरमौर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि यहां पैराग्लाइडिंग की शुरुआत होने से पर्यटन विकास में एक नया अध्याय जुड़ गया है।

वॉइस एयर मार्शल केके सागर ने  कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट्स पर्यटन विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और यहां पैराग्लाइडिंग शुरू होने से एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा और  यह स्थान अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर भी अंकित हो सकता है। उन्होंने यहां पैराग्लाइडिंग शुरू करने के प्रयास करने के लिए सूचना जनसंपर्क विभाग से सेवानिवृत्त उपनिदेशक एवं मानव हिल रिजॉर्ट के प्रबंध निदेशक मेलाराम शर्मा और पैराग्लाइडिंग इवेंट के प्रबंध निदेशक अर्जुन सबलोक की जमकर तारीफ की ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस मौके पर बोलते हुए मेलाराम शर्मा ने कहा कि यहां पैराग्लाइडिंग शुरू होने से इस क्षेत्र में निसंदेह ही देश विदेश से आने वाले सैलानियों की संख्या में वृद्धि होगी। उन्होंने  कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए इस तरह की साहसिक गतिविधियां बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि हरिपुरधार और चूड़धार की वादियों में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं और यहां अधिक संख्या में पर्यटक तभी आ पाएंगे यदि उन्हें आकर्षित करने के लिए यहां पर पैराग्लाइडिंग  जैसी साहसिक गतिविधियां उपलब्ध हों । उन्होंने प्रदेश सरकार से इस क्षेत्र में सड़कों की खस्ता हालत सुधारने का आग्रह किया।  सड़के ठीक होंगी तभी सैलानी इस क्षेत्र की सुंदर वादियों का भ्रमण कर पाएंगे और साथ में यहां चल रही पैराग्लाइडिंग  का फायदा भी उठा पाएंगे। इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलबीर ठाकुर, टिकरी डसाकना पंचायत के प्रधान मदन राणा, सुंदर शर्मा, रणबीर ठाकुर, दिनेश ठाकुर, धर्मपाल ठाकुर व अमित समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

--advertisement--