कुल्लू : जिले की ऊझी घाटी की डोभी साइट में पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त होने से महाराष्ट्र के एक पर्यटक की मौत हो गई है। फ्लाइट टेक ऑफ प्वाइंट से शनिवार को 30 साल के इस युवक ने पैराग्लाइडर पायलट के साथ उड़ान भरी थी। हादसे में पायलट भी घायल हो गया है। पुलिस ने पायलट के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सूरज संजय शाह 30 पुत्र सूरज शाह, निवासी सिरवाल खंडाला 17, पुणे महाराष्ट्र अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस और नववर्ष का जश्न मनाने मनाली आया हुआ था। इस बीच शनिवार को सभी दोस्त डोभी की पहाड़ी पर पैराग्लाइडिंग के रोमांच का आनंद लेने गए।
यहां पर सूरज ने पायलट के साथ उड़ान भरी थी। सूचना मिलते ही एसएचओ पतलीकूहल राजीव घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को कुल्लू अस्पताल भेज दिया है। पिछले दिनों भी कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक युवा पायलट घायल हो गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है। पैराग्लाइडर को उड़ाने वाले पायलट का ब्यान लिया जा रहा है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक के दोस्तों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। मामले में आईपीसी की धारा 304 ए, 336 के तहत मामला दर्ज किया गया है।