HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पेपर लीक मामला : JOA(IT) भर्ती मामले के दो आरोपी अभ्यर्थियों को मिली जमानत

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

हमीरपुर: पोस्ट कोड 939 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी भर्ती के दौरान ओएमआर शीट्स से छेड़छाड़ कर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आरोपी अभ्यर्थियों को बुधवार को जिला सत्र न्यायालय हमीरपुर से जमानत मिल गई है। जमानत पर रिहा होने वालों में चपरासी मदन लाल का बेटा विशाल चौधरी और भतीजा दिनेश कुमार शामिल है। दोनों को एसआईटी ने 27 मार्च की शाम को ज्वालामुखी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। पहले दोनों पुलिस रिमांड और बाद में न्यायिक हिरासत में भेजे गए थे।

एसआईटी ने जेओए आईटी भर्ती के दौरान ओएमआर शीट्स से छेड़छाड़ की पुष्टि होने के बाद 11 मार्च को मामले में एफआईआर दर्ज की थी। मामले में भंग हो चुके चयन आयोग के दो चपरासियों मदन लाल और किशोरी लाल के अलावा मदन लाल का बेटा विशाल चौधरी और भतीजा दिनेश कुमार आरोपी हैं। अब वीरवार को आरोपी चपरासी मदन लाल की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी है। दूसरे आरोपी चपरासी किशोरी लाल और पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

उधर, एसपी विजिलेंस राहुल नाथ ने कहा कि पोस्ट कोड 939 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी भर्ती के दौरान ओएमआर शीट्स से छेड़छाड़ कर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आरोपी अभ्यर्थियों को बुधवार को जिला सत्र न्यायालय हमीरपुर से जमानत मिल गई है।