Paonta Sahib : द मुस्लिम वूमेन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट ऑन मैरिज) एक्ट 2019 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज
पुलिस थाना माजरा में एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर तीन तलाक कहकर तलाक देने, दहेज की मांग करने और मारपीट पर मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस थाना माजरा में दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति अकसर दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करता है। साथ ही परिवार के सदस्य भी उससे अच्छा व्यवहार नहीं करते। रोजाना उससे दहेज की मांग की जाती थी।
जब उसने कहा कि वह अपने मायके से दहेज लाने में असमर्थ है तो उसे तीन बार तलाक कह दिया। शिकायत के आधार पर माजरा पुलिस थाना में बीएनएसएस की धारा 85, 115(2) व द मुस्लिम वूमेन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट ऑन मैरिज) एक्ट 2019 की धारा 4 के तहत पीडिता के पति आरोपी शाहरुख खान उम्र 25 वर्ष निवासी पुरुवाला कांशीपुर, Paonta Sahib के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Also Read : Paonta Sahib में एसडीएम पांवटा गुंजीत चीमा की अध्यक्षता में रोपित किये 80 पौधे
डीएसपी Paonta Sahib अदिति सिंह ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करने और आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।