HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Paonta Sahib : आंज भोज में बादल फटने की दूसरी घटना, मलबे में दबने से रंगी लाल की मौत

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Paonta Sahib : 1 जुलाई को इसी खाले में हुई थी बादल फटने जैसी घटना। 

Paonta Sahib : आंज भोज के दाना खाले मे फिर से कल रात हुई बारिश के कारण बादल फटने की घटना सामने आई है जिसमें  दाना खाले से लेकर डांडा पगार तक कहर बरसाया है। पानी के बहाव में राजपुर पंचायत की सिंचाई की कूहल और पीने के पानी की पाइप लाइन टूट गई है। जबकि गावों को जोड़ने वाली दो पुलिया टूट गई है जबकि,एक मोटर साइकिल, एक कार और लगभग 5 दुकानें मलबे में दब गई हैं।

Paonta Sahib : आंज भोज में बादल फटने की दूसरी घटना, मलबे में दबने से रंगी लाल की मौत

इसी पानी ने अंबोया लोभी मार्ग पर बने एक घराट में हटवाल निवासी 65 वर्षीय रंगी लाल पुत्र कांसु की मौके पर मौत हो गई है। हालांकि जब सुबह रंगी लाल को उनके परिजनों ने  निकला तो उस समय वो जिंदा थे लेकिन कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई। जिनको पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल Paonta Sahib भेज दिया गया है।  वहीँ इसी मार्ग पर माम चंद, दीप चंद, और काहन सिंह के घराट भी भारी बारिश के मलबे में दब गए हैं। जिसके कारण इनकी रोजी रोटी का संकट आ गया है। 

मृतक रंगी लाल पूरी रात मलबे से बाहर आने के लिए जूझता रहा। सारी रात मलबे में दबे रहने और ठंडे पानी के कारण तमाम कोशिशें के बाद भी वह खुद को बाहर नहीं निकल पाया। पानी का रौद्र रूप इतना था कि दाने खाले से बड़े बड़े पत्थरों ओर पेड़ों को अपने साथ बहा कर ले गया।

Paonta Sahib : आंज भोज में बादल फटने की दूसरी घटना, मलबे में दबने से रंगी लाल की मौत

दाना निवासी इंदर सिंह, मेहर सिंह, जगदीप लता देवी ने बताया कि  उन्होने पिछली बार हुई घटना से मौके पर पहुंचे अधिकारियों को अवगत करवाया था कि उनके लिए यहां पानी को रोकने के लिए वॉल लगाई जाए ताकि भविष्य में ऐसा खतरा ना हो। उन्होंने बताया कि सारा पानी उनकी नजदीकी गौशाला में घुस गया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों 1 जुलाई को भी इसी खाने में बादल फटने जैसी घटना हुई थी जिसमें वहां मारशुद देवता का मंदिर बह गया था उस समय जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। इस क्षेत्र में बादल फटने की यह दूसरी घटना है। इसके पहले इसी क्षेत्र के डांडा आंज निवासी अमान सिंह की भी बादल फटने से मौत हो गई थी। इस बार आंज भोज के क्षेत्र में पिछली बरसात की तुलना में भारी बारिश हो रही है जबकि दून के क्षेत्रों में औसतन कम बारिश हुई है।

--advertisement--

Paonta Sahib : आंज भोज में बादल फटने की दूसरी घटना, मलबे में दबने से रंगी लाल की मौत

उधर ही इस मामले में तहसीलदार ऋषव शर्मा ने बताया कि मृतक के परिवार के  25000 और दूसरे नुकसान के लिए 5000 की फौरी राहत दे दी है । पीने के पानी के लिए जल शक्ति विभाग को जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश दे दिए हैं।

Also read : Paonta Sahib : 380 लीटर लाहन समेत कच्ची शराब की 2 भट्टियां पुलिस ने की नष्ट