Paonta Sahib : किसानों की फसलों सहित एक गौशाला को हुआ भारी नुकसान
जिला सिरमौर के कई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बाद नदी नाले अब ऊफान पर आ चुके हैं। Paonta Sahib विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सालवाला पंचायत की बरसाती खड्ड में आई बाढ़ ने पहले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शुक्रवार की रात को हुई भारी बारिश के बाद बाढ़ का पानी किसानों के खेतों और घरों में घुस गया।
पानी के तांडव के चलते लोगों के घरों का सामान भी तेज धार में बह गया। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक किसान की गौशाला को भी भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों में शामिल जसवंत, राजेंद्र चौधरी, इकबाल आदि ने बताया कि पूर्व में भाजपा सरकार के द्वारा गांव की सुरक्षा के लिए नाले के साथ एक दीवार भी बनाई गई थी।
Also Read : Paonta Sahib : 60 लाख के VVIP नंबर के लिए नहीं पहुंचा बोलीदाता, मार्जन मनी जब्त
किसानों ने बताया कि इस बार पानी इतना ज्यादा था कि दीवार भी बाढ़ के आगे बौनी साबित रही। गांव वासियों ने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों को उनकी फसल के नुकसान का मुआवजा और गांव के लिए और अच्छी सुरक्षित दीवार बनाई जाए।