Paonta Sahib : आरोपी पर पहले भी दर्ज है NDPS के मामले
Paonta Sahib शहर के वार्ड नंबर-10 के देवीनगर में सिरमौर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यहां पुलिस की विशेष टीम ने कथित रूप से नशे के कारोबार से कमाई गई मोटी कमाई बरामद की है। पुलिस के पहुंचने के पहले ही घर का मालिक संजय कुमार मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को एक गोपनीय सूचना मिली, यदि वार्ड नंबर-10 में संजय कुमार पुत्र मंगत राम व उसकी पत्नी पूनम के घर पर दबिश दी जाए तो नशे की खेप के साथ-साथ बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने की भी संभावना है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी, इस दौरान पुलिस को बैडरूम में एक गुप्त अलमारी (secret cupboard) का पता चला। तलाशी में अलमारी से 59 लाख 10 हजार, 100 रुपए की बरामदगी हुई है।
पुलिस ने नकदी को बीएनएसएस (BNSS) की धारा-106 के तहत कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपी संजय कुमार के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) का एक मुकदमा 15 अगस्त 2017 व दूसरा 6 फरवरी 2020 को दर्ज हुआ था।
2017 में संजय कुमार के कब्जे से 16.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था, जबकि दूसरे मुकदमे में 2.40 ग्राम चिट्टे की बरामदगी हुई थी।
Also Read : Paonta Sahib : अंतरराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
उधर, सहायक पुलिस अधीक्षक अदिति सिंह व डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले अतिरिक्त जिला न्यायालय में विचाराधीन हैं।