HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पांवटा साहिब : पुलिस ने किया अफीम की खेती का पर्दाफाश, 1662 पौधे बरामद

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

पांवटा साहिब : माजरा पुलिस थाना के तहत पलहोड़ी क्षेत्र में पुलिस ने अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। आरोपी ने अपने रिहायशी मकान के पीछे अवैध रूप से यह अफीम लगाई हुई थी। जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस थाना के प्रभारी सब-इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह अपनी टीम के साथ गत ...

विस्तार से पढ़ें:

पांवटा साहिब : माजरा पुलिस थाना के तहत पलहोड़ी क्षेत्र में पुलिस ने अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। आरोपी ने अपने रिहायशी मकान के पीछे अवैध रूप से यह अफीम लगाई हुई थी। जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस थाना के प्रभारी सब-इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह अपनी टीम के साथ गत बुधवार को पुरुवाला में गश्त पर मौजूद थे। इसी बीच पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि अब्दुल गफूर उर्फ बग्गु पुत्र गुलामद्दीन निवासी गांव पलहोड़ी तहसील पांवटा साहिब ने गांव पलहोड़ी में अपने मकान के पीछे अपने खेत में अफीम के पौधे उगाए हुए हैं, जिन पर सफेद फूल व डोडे लगे हैं। यदि अब्दुल गफूर के घर के पीछे उसकी जमीन में मौके पर जाकर चैक किया जाए तो उसके खेत से अफीम के पौधे बरामद हो सकते हैं। 

सूचना मिलते ही माजरा पुलिस थाना के एसएचओ टीम सहित अब्दुल गफूर के घर पहुंचे। इसके बाद टीम ने अब्दुल गफूर को साथ लेकर उसके मकान के पीछे उसकी जमीन को चैक किया तो खेत में सफेद फूल व डोडे लगे पौधे पाए गए। इनमें कुछ पौधों पर डोडे लगे थे और कुछ पर सफेद फूल खिले हुए थे। खेत में बरामद पौधे अनुभव के आधार पर अफीम के पौधे होना पाए गए। इसके बाद बरामद अफीम के पौधों की गिनती की गई, जो गिनने पर कुल 1662 पाए गए।

डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है।