Paonta Sahib : ट्रैक्टरों के चालक नहीं दिखा सके कागजात
पांवटा साहिब के खंभानगर में वन विभाग की टीम ने एक बड़ी करवाई को अंजाम दिया है। बता दें वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी से भरे 2 ट्रैक्टर पकड़े है। विभाग की टीम ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टरों को जब्त कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को सूचना मिली की गिरिनगर की तरफ ट्रैक्टर में अवैध रूप से लकड़ी लाई जा रही है। सूचना मिलने के तुरंत बाद विभाग की टीम ने गिरिनगर के खंभानगर में नाकाबंदी की। इस दौरान टीम ने सामने से आ रहे 2 ट्रैक्टरों को जांच के लिए रुकवाया।
Also Read : Paonta Sahib के सूरजपुर में मनाया गया शहीद शेर सिंह का शहीदी दिवस
दोनों ट्रैक्टर लकड़ी से भरे हुए थे। वन विभाग की टीम ने जब ट्रैक्टर चालकों से लकड़ी से संबंधित कागजात मांगे तो दोनों ट्रैक्टरों के चालक कोई भी कागजात नहीं दिखा सके। वन विभाग Paonta Sahib के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने मामले की पुष्टि की है।