HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Paonta Sahib : मानपुर देवड़ा में अमर शहीद सोहन सिंह शहीदी दिवस का आयोजन

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Paonta Sahib : 04 जून 2015 को सिपाही सोहन सिंह वीरगति को प्राप्त हुए अमर शहीद सोहन सिंह के पैतृक गांव मानपुर देवड़ा स्थित शहीदी स्थल पर सुबह 09:00 बजे भूतपूर्व सैनिक  संगठन Paonta Sahib व शिलाई क्षेत्र ने मुख्य अतिथि यशपाल सैनी एवं विशेष अतिथि मोहम्मद तोहिद की विशेष ...

विस्तार से पढ़ें:

Paonta Sahib : 04 जून 2015 को सिपाही सोहन सिंह वीरगति को प्राप्त हुए

अमर शहीद सोहन सिंह के पैतृक गांव मानपुर देवड़ा स्थित शहीदी स्थल पर सुबह 09:00 बजे भूतपूर्व सैनिक  संगठन Paonta Sahib व शिलाई क्षेत्र ने मुख्य अतिथि यशपाल सैनी एवं विशेष अतिथि मोहम्मद तोहिद की विशेष उपस्थिति व शहीद की माता रुकमणी व धर्मपत्नी रजनी देवी और भूतपूर्व सैनिक सगंठन Paonta Sahib व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

Paonta Sahib : मानपुर देवड़ा में अमर शहीद सोहन सिंह शहीदी दिवस का आयोजन

उसके उपरांत शहीद सोहन सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीयगान व देशभक्ति गीत तदोपरांत उपस्थित सभी लोगों ने शहीद सोहन सिंह के स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।  इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय व शहीद सोहन सिंह अमर रहे के नारे लगाए उसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने अमर शहीद सोहन सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

भूतपूर्व सैनिक संगठन Paonta Sahib व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह ने शहीद सोहन सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। शहीद सिपाही सोहन सिंह 6वीं डोगरा रेजीमेंट में तैनात थे। वह 2015 में ऑपरेशन राहिनो के अंतर्गत ऑपरेशन इफाजत -1 के तहत मणिपुर में तैनात थे।  04 जून 2015 को सिपाही सोहन सिंह वीरगति को प्राप्त हुए।

उन्होंने सभी नौजवानों से राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करने की अपील की एवं देश के लिए हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहने की बात की। उसके बाद शहीद परिवार के सदस्यों को शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Paonta Sahib : मानपुर देवड़ा में अमर शहीद सोहन सिंह शहीदी दिवस का आयोजन

वर्तमान में शहीद सोहन सिंह के परिवार में उनकी माता रुकमणी व धर्मपत्नी रजनी देवी हैं। परिवार, गांव  व क्षेत्र के सभी लोगों को सिपाही सोहन सिंह के बलिदान पर गर्व है।

Also Read : Paonta Sahib : यमुना नदी में डूबने से पंजाब के तीन युवको की मौत

इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि यशपाल सैनी, विशेष अतिथि तोहिद और परिवार के सदस्यों के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन पाँवटा-शिलाई से अध्यक्ष करनैल सिंह, पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र चौहान, उपाध्यक्ष सवर्णजीत, सह-सचिव मोहन चौहान, सह कोषाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह, हाकम सिंह, राकेश कुमार, अब्दुल वाहिद और कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे