Paonta Sahib : नाके के दौरान की गयी कार्रवाई
Paonta Sahib के सिरमौरी ताल के पास पुलिस टीम ने एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी से अवैध शराब के साथ 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली कि Paonta Sahib की तरफ से शिलाई की तरफ एक गाड़ी में अवैध शराब की खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुरुवाला पुलिस टीम ने पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर सिरमौरी ताल के पास नाका लगाया।
Also Read : Paonta Sahib में भारतीय जनता पार्टी ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
नाके के दौरान पांवटा साहिब की तरफ से बोलेरो कैम्पर गाड़ी आई तो पुलिस टीम ने गाड़ी रोककर गाड़ी के चालक बाबू राम उर्फ बब्बू पुत्र पदमा राम, निवासी नज्द सब्जी मंडी कथेड़, डाकघर चम्बाघाट सोलन तथा गाड़ी में सवार दिनेश कुमार पुत्र मेद राम, निवासी बागी डाकघर कुठाड़, तहसील कसौली जिला सोलन व सुरेश कुमार पुत्र राम किशन, निवासी गोढती कनेता, तहसील कसौली जिला सोलन से पूछताछ की।
गाड़ी की तलाशी लेने के बाद गाड़ी से 37 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने एक गाड़ी से अवैध शराब बरामद की है तथा 3 लोगों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।