HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Paonta Sahib के सूरजपुर में मनाया गया शहीद शेर सिंह का शहीदी दिवस

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

 Paonta Sahib : 27 मई 2003 को शेर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए

अमर शहीद के पैतृक गांव सूरजपुर स्थित शहीद शेर सिंह के शहीद स्मारक पर प्रातः 10 बजे भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र तथा परिवार के सदस्यों ने मुख्य अतिथि तहसीलदार Paonta Sahib व उद्योगपति दीपक  गोयल की उपस्थिति में अमर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व शहीद की धर्मपत्नी वीना देवी व परिवार के सदस्यों ने शहीद स्मारक स्थल पर पूजा एवं यज्ञ करवाया।

Paonta Sahib के सूरजपुर में मनाया गया शहीद शेर सिंह का शहीदी दिवस

सनद रहे कि शहीद शेर सिंह के स्मृति स्थल की देखरेख की जिम्मेदारी स्वेच्छा से तिरुपति फार्मा ग्रुप के पास है। तहसीलदार Paonta Sahib व दीपक गोयल ने परिवार तथा भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों के साथ मिलकर तिरंगा फेहराया। तदोपरान्त राजकीय वरिष्ठ विद्यालय पुरुवाला की छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया।     

संगठन के अध्यक्ष करनैल सिंह ने शहीद शेर सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। शहीद शेर सिंह 14वीं बटालियन जम्मू व कश्मीर राईफल्स रेजिमेंट के अंतर्गत ऑपरेशन रक्षक में 28वीं राष्ट्रीय राईफल बटालियन के अधीन कश्मीर में तैनात थे। 27 मई 2003 को शेर सिंह पाकिस्तानी घुसपैठियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उन्हें उनके अदम्य साहस व बहादुरी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।       

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Also Read : Paonta Sahib : कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, अढ़ाई वर्षीय मासूम की मौत, तीन घायल

--advertisement--

वर्तमान में शहीद शेर सिंह के परिवार में उनकी धर्मपत्नी वीना व पुत्र पंकज और पुत्री रश्मि हैं। परिवार, गांव व क्षेत्र के सभी लोगों को शेर सिंह के बलिदान पर गर्व है। ऑपरेशन रक्षक में भारत माता की सीमाओं की रक्षा के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।       

Paonta Sahib के सूरजपुर में मनाया गया शहीद शेर सिंह का शहीदी दिवस

इस मौके पर शहीद शेर सिंह की धर्मपत्नी वीना व पुत्र पंकज और पुत्री रश्मि एवं तहसीलदार Paonta Sahib, उद्योगपति दीपक गोयल के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई के अध्यक्ष करनैल सिंह, कोषाध्यक्ष तरुण  गुरंग,सचिव सन्तराम चौहान, दिनेश  ठुंडु, जगदीश चन्द, सतीश कुमार, दर्शन सिंह के अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरुवाला से 15 विद्यार्थी के अलावा पंचायत प्रधान सज्जन सिंह व पूर्व प्रधान सुषमा देवी तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।