पांवटा साहिब (संजीव कपूर) : बेसहारा मानसिक रोगियों को उनके घरों तक लाने ले जाने के चलते आ रही दिक़्क़तों को देखते हुए पुण्य और नेक काम कर रही सहायता संकल्प संस्था द्वारा पांवटा साहिब में अपना निजी आश्रम खोलने की इच्छा व्यक्त की है। ताकि जिन रोगियों का कोई अपना नही है उनकी सेवा और देखभाल यही आश्रम में की जा सके। दूसरा इन रोगियों को इनके घर तक पहुँचाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।
सोसायटी के अध्यक्ष पवन बोहरा ने बताया कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वो इस नेक काम के लिए भूमि खरीद पाए। चूंकि इसके लिये कम से कम 2 बीघा जमीन की जरूरत होगी। उन्होंने इस बारे प्रशासन से भी सहायता की उम्मीद जताई है। उन्होंने अखण्ड भारत न्यूज़ के माध्यम से लोगों से अपील की है कि जो दानी सज्जन पुरुष अगर उन्हें इस नेक काम के लिए जमीन उपलब्ध या दान कर दे तो मानसिक रोगियों के साथ-साथ संस्था उनकी रहेगी। दानी सज्जन 98164-62559,98826-56953, 94590-27422, 94186-81700 नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
बता दें कि पवन बोहरा एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। अपने पिता की सेवा करते हुए वो आज के दौर में मानसिक एवं बेसहारा लोगों के लिए किसी अवतार से कम नही। उन्होंने अपना जीवन सड़कों पर घूम रहे बेसहारा लावारिस लोगों को आश्रय दिलाने में लगा दिया है।