HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Paonta Sahib के केदारपुर में स्थापित कूड़ा संयंत्र का उपायुक्त सुमित खिमटा ने किया दौरा  

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Paonta Sahib : उपायुक्त ने वरिष्ठ नागरिक दिवस की अध्यक्षता, स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ व सिरमौरी हार्ट का किया निरीक्षण नाहन 01 अक्तूबर-उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने एसडीएम Paonta Sahib गुंजीत सिंह चीमा के साथ आज पांवटा साहिब की भाटांवाली पंचायत के केदारपुर में स्थापित कूड़ा संयंत्र का निरीक्षण किया। इस ...

विस्तार से पढ़ें:

Paonta Sahib : उपायुक्त ने वरिष्ठ नागरिक दिवस की अध्यक्षता, स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ व सिरमौरी हार्ट का किया निरीक्षण

नाहन 01 अक्तूबर-उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने एसडीएम Paonta Sahib गुंजीत सिंह चीमा के साथ आज पांवटा साहिब की भाटांवाली पंचायत के केदारपुर में स्थापित कूड़ा संयंत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम पांवटा साहिब ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि यह है कूड़ा संयंत्र लगभग पाँच बीघा भूमि पर स्थापित किया गया है तथा आस पास के क्षेत्रों को दुर्गंध से बचाने के लिए कूड़ा संयंत्र के साथ लगती वनभूमि पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण भी किया जा रहा है।

Paonta Sahib के केदारपुर में स्थापित कूड़ा संयंत्र का उपायुक्त सुमित खिमटा ने किया दौरा  

उन्होंने बताया कि अगले 5-6 वर्षों में घने देशी प्रजातियों के वृक्षारोपण की एक दीर्घकालिक टिकाऊ हरित दीवार बनाई जाएगी ताकि अपशिष्ट संयंत्र के करीब रहने वाले लोगों को इस से निकलने वाली दुर्गंध से बचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि इसके दृष्टिगत इस मानसून में 40 से अधिक प्रजातियों के 3000 से अधिक पौधे यहां लगाए गए हैं जिनमें शीशम, अमलतास, खैर, नीम, सेमल, तुन, ढाक, जंगली आम, कदम्ब, पापड़ी आदि के वृक्ष के साथ-साथ  सुगंधित प्रजातियों के पौधे जैसे हरश्रृंगार, रात की रानी, चमेली आदि झाड़ीनुमा पौधे व बेर, विटेक्स, करोंदा, रामबाॅंस (एगेव) व जड़ी-बूटियाँ, घास जैसे नाल, मुंज, दूब और बांस जैसी तेजी से बढ़ने वाली प्रजातियाँ शामिल है।

Paonta Sahib के केदारपुर में स्थापित कूड़ा संयंत्र का उपायुक्त सुमित खिमटा ने किया दौरा  

उपायुक्त सिरमौर ने इस की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार के अन्य ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र नाहन और राजगढ़ में भी लागू किया जाएगा। इसके उपरांत उपायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष पर सीनियर सिटीजन काउंसिल Paonta Sahib द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

Also read : Paonta Sahib : 24 वर्षीय युवक 140 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार

इसके अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर ने स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ के निरीक्षण उपरांत सिरमौरी हाॅट के निर्मित होने वाले भवन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वन मण्डल अधिकारी ऐश्वर्या राज, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, जिला विकास अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग अभिषेक मित्तल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now