Paonta Sahib : दो अलग अलग मामले आए सामने
जिला सिरमौर के उप मंडल Paonta Sahib में पुलिस ने तीन युवकों को 2.820 किलोग्राम चरस और दो लाख की नकदी के साथ दबोचा है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र मोहेन्द्र सिंह निवासी गांव धन्देवरी डा. क्वार व तह. डोडरा क्वार जिला शिमला, 44 वर्षीय विपिन बासु पुत्र स्व बामु राम निवासी गांव धन्देवरी डा. क्वार व तह. डोडरा क्वार जिला शिमला और 30 वर्षीय मनजीत सिंह उर्फ जित्ता पुत्र जगन्नाथ निवासी गांव व डा. ब्यास तह. पांवटा साहिब जिला सिरमौर के तौर पर हुई है।
बता दें पुलिस ने तीनों युवकों को गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया है। पुलिस ने अनुसार तीनों युवकों को न्यायालय में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। एसपी रमन कुमार मीणा द्वारा मामले की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्यवाही जारी है।
Paonta Sahib में अवैध खनन करते पकड़े 2 ट्रैक्टर, वसूला जुर्माना
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुरघाट में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते 2 ट्रैक्टर पकड़े है। टीम ने दोनों ट्रैक्टर के चालान कर चालकों से 32,770 रुपए का जुर्माना वसूला है।
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को सूचना मिली कि पांवटा साहिब के रामपुरघाट में अवैध खनन हो रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नदी के पास 2 ट्रैक्टर अवैध खनन करते हुए पाए गए।
Also Read : Paonta Sahib के सभी स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्र भीषण गर्मी के चलते 19 जून को रहेंगे बंद
वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही कर दोनों ट्रैक्टर के चालान कर हजारों रुपए का जुर्माना किया है। खबर की पुष्टि वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ एश्वर्य राज ने की है।