HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Paonta Sahib में एसडीएम पांवटा गुंजीत चीमा की अध्यक्षता में रोपित किये 80 पौधे 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Paonta Sahib : डीएफओ के द्वारा किया गया पूरा सहयोग आज एनजीओ फेडरेशन पांवटा साहिब के द्वारा विभिन्न विभागों एवं एसडीएम पांवटा गुंजीत चीमा, अक्स-इ-एन एचपीपीडब्ल्यूडी दलीप तोमर, नॉन गैजेटेड ऑफिसर एम्प्लॉय फेडरेशन से प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील तोमर, जिला अध्यक्ष राम चन्द्र कपूर, पांवटा अध्यक्ष गुरबचन, महासचिव तरुण परमार, जिला ...

विस्तार से पढ़ें:

Paonta Sahib : डीएफओ के द्वारा किया गया पूरा सहयोग

आज एनजीओ फेडरेशन पांवटा साहिब के द्वारा विभिन्न विभागों एवं एसडीएम पांवटा गुंजीत चीमा, अक्स-इ-एन एचपीपीडब्ल्यूडी दलीप तोमर, नॉन गैजेटेड ऑफिसर एम्प्लॉय फेडरेशन से प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील तोमर, जिला अध्यक्ष राम चन्द्र कपूर, पांवटा अध्यक्ष गुरबचन, महासचिव तरुण परमार, जिला वरिष्ठ उपप्रधान,

Paonta Sahib में एसडीएम पांवटा गुंजीत चीमा की अध्यक्षता में रोपित किये 80 पौधे 

सहायक अभियंता दलीप कपूर, अध्यक्ष नगर  पालिका निर्मल कौर, वार्ड नं 5 से काउंसलर अंजना भंडारी, वार्ड नं 6 से रविन्द्र, वार्ड नं 13 से सीमा चौधरी, कनिष्ठा अभियंता ललित एवम मुकेश देवा, अनिल शर्मा एसडीएम कार्यालय, सैनिटरी इंस्पेक्टर सुशील शर्मा,अध्यापक संघ से राधे शयाम,

Also Read : Paonta Sahib : भारी बारिश के बावजूद डांडी गांव के 20 से 25 परिवार पिछले 8 दिन से पानी के लिए तरसे 

सरस्वती स्कूल अध्यक्ष बी डी शर्मा , एवम रविन्द्र धीमान, राजेंद्र पुंडीर,सुखराम, कनिष्ठ अभियंता सुनील, एवम विभिन्न विभागों के अनेकों कर्मचारी  आज वार्ड नं 5 में लगभग 80 पौधे रोपित किए गए।

Paonta Sahib में एसडीएम पांवटा गुंजीत चीमा की अध्यक्षता में रोपित किये 80 पौधे 

Paonta Sahib शहर को हरित क्षेत्र में विकसित करने के लिए यह अभियान एसडीएम पांवटा के निर्देशन में किया गया जिसमे डीएफओ पांवटा के द्वारा पूरा सहयोग किया गया। उनके द्वारा कई किस्म के पौधे भी उपलब्ध करवाए गए। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now