HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Paonta Sahib : 28 अप्रैल को सैनिक आरामघर में लगेगा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Paonta Sahib भूतपूर्व सैनिक संगठन व ई-एडेन केयर हॉस्पिटल करेगा आयोजित भूतपूर्व सैनिक संगठन Paonta Sahib व शिलाई क्षेत्र व ई-एडेन केयर हॉस्पिटल (eEden Critical Care Hospital Pvt. Ltd.) चंडीगढ़ आपसी सहयोग से क्षेत्र के समस्त जनमानस के लिए 28 अप्रैल 2024 को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने जा रहा ...

विस्तार से पढ़ें:

Paonta Sahib भूतपूर्व सैनिक संगठन व ई-एडेन केयर हॉस्पिटल करेगा आयोजित

भूतपूर्व सैनिक संगठन Paonta Sahib व शिलाई क्षेत्र व ई-एडेन केयर हॉस्पिटल (eEden Critical Care Hospital Pvt. Ltd.) चंडीगढ़ आपसी सहयोग से क्षेत्र के समस्त जनमानस के लिए 28 अप्रैल 2024 को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने जा रहा है। जिसमें की प्रख्यात डॉक्टरों द्वारा सभी प्रकार के चिकित्सा परामर्श एवं शूगर, बीपी तथा ईसीजी इत्यादि की जांचे बिल्कुल मुफ्त में की जाएगी।

Paonta Sahib : 28 अप्रैल को सैनिक आरामघर में लगेगा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर

इसकी सूचना संगठन के अध्यक्ष करनैल सिंह व पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान ने दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से वर्तमान में आम जनमानस को काफी सुविधा घर द्वार ही मिल जाती है। जिससे कि कई लोग समय पर घर द्वार पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

Also Read : Paonta Sahib : “हरि यमुना सहयोग समिति” करवाने जा रही 108 भागवत कथाओं का आयोजन, निकाली कलश यात्रा

उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल 2024 दिन रविवार को प्रातः 9 बजे सैनिक आराघर परिसर में पहुंचकर आप सभी भी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते है। संगठन के पदाधिकारी ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि सभी लोग समय पर पहुंचकर अपने स्वास्थ्य जांच करवाकर लाभ प्राप्त करें।