Paonta Sahib : नेरवा निवासी से पुलिस ने बरामद की 410 ग्राम चरस 

 Paonta Sahib पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार नेरवा निवासी से 410 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है।

पांवटा के डीएसपी  मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुरुवाला थाना की टीम ने आरोपी प्रमोद कुमार पुत्र रूप दास निवासी गांव बांजड़ तहसील नेरवा जिला शिमला को हिरासत में लिया गया है।आरोपी के कब्जे से 410 ग्राम चरस बरामद हुई है।  

Leave a Comment