Paonta Sahib : मरीजों को दवाइयों के लिए विशेष छूट प्रदान की जाएगी
सिरमौर जनपद के Paonta Sahib में बहुत जल्द चर्चा में आए चंद्रा हॉस्पिटल बद्रीपुर (बीकानेर स्वीट शॉप के पास) 1 दिसम्बर से सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक छाती एवं सांस रोग विशेषज्ञ (चेस्ट स्पेशलिस्ट) डॉक्टर संजीव कुमार की देखरेख में परामर्श एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मौके पर ही मरीजों की निशुल्क जांच की जाएगी
जिसमें छाती का दर्द, पस , पानी, टी बी, लम्बा बुखार, सांस की घरघराट, सांस लेते समय सीटी बजना, सांस फूलना, छींक आना, धूम्रपान की आदत, सीने में दर्द, खर्राटे लेने की बीमारी, की इलाज के अलावा श्वास दमा की पी एफ टी द्वारा मुफ्त जांच की जाएगी एक व शुगर की जांच और मौके पर ही रोगों संबंधित दवाइयों पर विशेष छूट दी जायेगी।
इस चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों के भाग लेने का अंदेशा है। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में गंभीर रोगों के लिए मरीजों को आगामी इलाज के लिए सलाह दी जायेगी ताकि उनको उनकी बीमारी से राहत मिल सके।
Also read : PAONTA SAHIB
चंद्रा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डॉक्टर डॉ उमेश पराशर (M.B.B.S. FIDM ACDM GENERAL PHYSICIAN)ने इस चिकित्सा शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों की Paonta Sahib से अन्य शहरों के हॉस्पिटल तक पहुंचने की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने इस अपने हॉस्पिटल के कैंपस में ही मुफ्त चिकित्सा कैंप का आयोजन का विचार किया ताकि मरीजों को दूसरे शहरों की और रुखसत ना होना पड़े। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में मरीजों को दवाइयों के लिए विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए भविष्य में भी वह इस प्रकार के कैंपों का आयोजन गिरी पार के दुर्गम स्थानों पर करने का प्रयास करेंगे जहां पर डॉक्टर्स का पहुंचना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि वो इस प्रयास से लोगों सेवा करने का प्रयास मात्र कर रहे हैं।
उन्होंने इस शिविर के सफलतम आयोजन का कार्यभार अपनी टीम के भरोसेमंद साथी हॉस्पिटल के जनसंपर्क अधिकारी एवं जनरल मैनेजर रविंद्र सिंह सैनी को दिया गया है जिनके अथक प्रयासों से इस अस्पताल के कैंपस में पर यह संभव हो पाया।रवींद्र सिंह सैनी इसके पहले भी Paonta Sahib के आस पास के नामी-गिरामी हॉस्पिटलों में पिछले 15 सालों से इसी प्रकार के मुफ्त चिकित्सा शिवरों का आयोजन कर लोगों की सेवा कर चुके हैं।
गौरतलब है चंद्रा हॉस्पिटल बद्रीपुर बहुत जल्द ही इस क्षेत्र में नामी ग्रामीण अस्पताल में शुमार हो चुका है। आगामी समय में यह हॉस्पिटल लोगों की घर द्वार पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य पर विचार कर रहा है ।इस अस्पताल ने कई ऐसे मुश्किल केसों को सॉल्व किया है जिसमें बीते दिनों एक मरीज ने जहर निगल लिया था। अन्य शहरों के सभी हॉस्पिटल ने जा जवाब दे दिया था।। मरीज का बचना मुश्किल था लेकिन इस अस्पताल की डॉक्टर की टीम ने उसे मरीज को बचाकर उसको नया जीवन दिया था। जिसके बाद इस हॉस्पिटल का पूरे शहर में नाम विख्यात हुआ।