Paonta Sahib : माजरा क्षेत्र में 461 नशीले कैप्सूल पकड़े, एक गिरफ्तार 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Paonta Sahib : एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज

Paonta Sahib : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए एक मोटरसाइकिल सवार की तलाशी के दौरान 461 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। 

डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि माजरा पुलिस टीम ने जगतपुर पीपली वाला के नजदीक जांच दौरान आरोपी लियाकत अली पुत्र स्वर्गीय शिबुदीन निवासी जगत पुर माजरा जोकी मोटरसाइकिल न एचपी 17 ई- 0224 पर सवार की तलाशी ली।
 

डीएसपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 461 नशीले कैप्सूल बरामद किये है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment