Paonta Sahib : पुलिस ने पकड़ा 2.026 किलोग्राम गांजा, 2 आरोपी गिरफ्तार 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Paonta Sahib : एनडीपीसएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

Paonta Sahib : माजरा पुलिस थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नेशनल हाइवे पर कोलर के नजदीक एक अप्लाई फ़ॉर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों  के कब्जे से 2.026  किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने कोलर के नजदीक एप्लाई फ़ॉर एक मोटर साईकिल की तालाशी के दौरान उसपर सवार आरोपी आकाश पुत्र मनीष निवासी माजरा व ठाकुर पुत्र  सतपाल निवासी माजरा के कब्जे से 2.026 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है। 

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में एनडीपीसएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Comment