Paonta Sahib : चेकिंग के दौरान मोटरसाईकल सवार से मिले नशीले कैप्सूल
Paonta Sahib : उपमंडल की पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गश्त के दौरान रामपुरघाट के पास मोटर साइकिल चालक से गश्त के दौरान 120 नशीले कैप्सूल बरामद करने में सफलता हासिल प्राप्त की है। 38 वर्षीय आरोपी आमीन पुत्र शमीम्मुला गांव बहन्नपुरवा डाकघर दुलही तहसील दोहराहा जिला खिरी उ0प्र0 का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार रामपुर घाट के पास गश्त कर रही पुलिस को एक मोटरसाईकल सवार को रूटीन चेकिंग के लिए रोका गया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया चेकिंग करने पर उसके पास पुलिस को 120 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए ।
Also read : Paonta Sahib : दीवार से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, एक गंभीर हालत में PGI रैफर
उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में मादक द्रव्य अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है व अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।