HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पंचायत शावगा के गांव माटला में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन।

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

अपना एटीएम पिन किसी के साथ सांझा ना करने की दी गई सलाह शिलाई: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा कफोटा द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत शावगा के गांव माटला में किया गया जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक रवि दत्त कौशल ने की, उन्होंने बैंक की ...

विस्तार से पढ़ें:

अपना एटीएम पिन किसी के साथ सांझा ना करने की दी गई सलाह

शिलाई: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा कफोटा द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत शावगा के गांव माटला में किया गया जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक रवि दत्त कौशल ने की, उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बैंक द्वारा चलाई जा रही ऋण सुविधाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, मुख्यमंत्री स्वावलंबन ऋण योजना, पीएमजीईपी ऋण योजना आदि के बारे में जानकारी दी। अपना एटीएम पिन किसी के साथ सांझा ना करने को कहा और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने को कहा। उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ने के लिए भी कहा।

इस मौके पर स्थानीय एसएचजी की महिलाएं उपस्थित रही। बैंक मैनेजर ने लोगों को बताया कि

1. होशियार बने अर्थात केवल अधिकृत संस्थाओं से ही ऋण सुविधा प्राप्त करें ।
2. समझदार बने अर्थात केवल उतना ही ऋण ले जितना आसानी से वापिस कर सके ।
3. जिम्मेदार बने अर्थात ऋण की अदायगी सही समय पर करें।

इस मौके पर एसएचजी ग्रुप सुरभि की प्रधान किरण और secretary बबीता देवी तथा एसएचसी सरस्वती की प्रधान रीना और secretary चन्द्रकला मौजूद रहे।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !