HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पाकिस्तान के डकैतों ने सिंध के हिंदू मंदिरों पर हमले की दी धमकी, सीमा हैदर को वापस भेजो

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: पाकिस्तान से अपने पबजी वाले प्यार के लिए भाग कर सीमा हैदर भले ही भारत आ गई हैं। लेकिन उनके इस कदम का विपरीत असर पाकिस्तान के हिंदुओं पर पड़ सकता है। पाकिस्तान में कट्टरपंथी मानसिकता से भरे हुए लोग हर कोने में हैं। सीमा भारत आईं और उन्होंने हिंदू ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: पाकिस्तान से अपने पबजी वाले प्यार के लिए भाग कर सीमा हैदर भले ही भारत आ गई हैं। लेकिन उनके इस कदम का विपरीत असर पाकिस्तान के हिंदुओं पर पड़ सकता है। पाकिस्तान में कट्टरपंथी मानसिकता से भरे हुए लोग हर कोने में हैं। सीमा भारत आईं और उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया। इसके बाद पाकिस्तान के सिंध प्रांत में डकैतों ने हिंदू धार्मिक स्थलों और घरों पर हमला करने की धमकी दी है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक इस धमकी के बाद सिंध प्रांत के उत्तरी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के उत्तरी इलाकों में डकैतों के कई गैंग एक्टिव हैं। सिंधु नदी के किनारे जंगलों में यह छिपे हुए रहते हैं। लंबे समय से पुलिस इन पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन उसे अभी तक कामयाबी नहीं मिली है। सिंध के कई डकैतों ने भारत सरकार को धमकी देते हुए वीडियो जारी किए हैं। इन वीडियो में वह सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने को कह रहे हैं। घोटकी के जंगलों में एक्टिव रहने वाले डकैतों के मुखिया राणो शार ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और सरकार के लिए वीडियो जारी किया।

हिंदुओं को भुगतना होगा अंजाम

राणो कहता है, ‘ये औरत अपने चार बच्चों के साथ नेपाल गई और फिर भारत चली गई। उसने हिंदू धर्म को स्वीकार कर लिया। हमने जखानी जनजाति के सरदार से अपील की है कि उसे वापस पाकिस्तान लाया जाए। अगर इसे वापस पाकिस्तान नहीं भेजा जाता तो याद रखो, तुम्हारा हिंदू जहां भी होगा, हम उसे मारेंगे। पाकिस्तान के हिंदू अपनी सुरक्षा के लिए खुद जिम्मेदार होंगे। हम रहरकी दरबार में बम फोड़ेंगे।’ इस वीडियो में वह अपने गैंग के साथ हथियारों समेत बैठा है। इसके बाद वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं।

पाकिस्तान का हिंदू चुप

पाकिस्तान का हिंदू समुदाय इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है। लोग मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं। घोटकी में पीपल्स पार्टी के अल्पसंख्यक विंग के अध्ययक्ष कुकु राम का कहना है कि उन्हें इस बात पर दुख होता है कि सिंध में उनके ही कई भाई समुदाय के खिलाफ ऐसा बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय शांतिपूर्ण तरीके से यहां अपना बिजनेस कर रहा है। इस वीडियो के आने के बाद सक्कर के डीआईजी जावेद जसकानी ने कहा कि धमकी देने वाले डाकू को हम पकड़ने में लगे हैं। लेकिन अगर वह कट्टरपंथी संगठनों के साथ मिल गया तो समस्या बढ़ जाएगी।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !