HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पच्छाद के किसान की 5 वर्षीय बेटी आहना एक साल से है कैंसर पीड़ित, लोगों के सहयोग की है जरूरत

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

 नाहन (संजीव कपूर) :  जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की बजगा पंचायत के भूरबड निवासी किसान करुण ठाकुर डाकघर गागल शिकोर की 5 वर्षीय बेटी आहना पिछले 1 वर्ष से कैंसर की बीमारी से जूझ रही है। किसान करुण ठाकुर अपनी 5 वर्ष की बेटी आहना ठाकुर पर 1 वर्ष में 6 लाख रूपए से अधिक राशि खर्च कर चुके हैं। अब वह अपनी बेटी का इलाज कराने में असमर्थ हो रहे हैं। क्योंकि किसान के पास जो कुछ था, वह सारी राशि उन्होंने बेटी के इलाज में लगा दी।  1 वर्ष से आहना का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है।

डॉक्टरों के अनुसार आहना को न्यूरो ब्लास्टोमा नामक  कैंसर है। जिसका अगले 3 वर्षों तक और इलाज चलना है। करुण ठाकुर ने देश व प्रदेश के लोगों से अपनी 5 वर्षीय बेटी के इलाज के लिए जो भी संभव हो सके, वह सहायता करने का आग्रह किया हैं। आहना ठाकुर का बैंक खाता हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सराहां सिरमौर शाखा में है। जिसका अकाउंट नंबर 56610118367 आईएफएससी कोड HPSC0000566 हैं।  जो भी लोग कैंसर के इलाज से पीड़ित आहना की सहायता करना चाहते हैं। वह उसके बैंक खाते में अपने सामर्थ्य अनुसार  सहायता राशि जमा करवा सकते हैं।

करुण ठाकुर का मोबाइल नंबर 8219748996 हैं। एक किसान की बेटी को बचाने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा रहेगी।