HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

स्पोर्ट्स टीम के मालिक, फिर भी पापा से कमाई में इतने पीछे हैं जूनियर बच्चन

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: अभिषेक बच्चन 5 फरवरी को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा, तब हर किसी ने उनकी तुलना बॉलीवुड के शहंशाह और उनके पिता अमिताभ बच्चन से की। ये उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। फिर भी अपने हुनर के दम ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: अभिषेक बच्चन 5 फरवरी को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा, तब हर किसी ने उनकी तुलना बॉलीवुड के शहंशाह और उनके पिता अमिताभ बच्चन से की। ये उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। फिर भी अपने हुनर के दम पर खुद का नाम कमाया और शोहरत हासिल की। उनके पास दुबई में करोड़ों रुपयों के विला से लेकर खुद की स्पोर्ट्स टीम हैं।

अभिषेक बच्चन और उनकी वाइफ ऐश्वर्या राय बच्चन का खुद का विला है, जोकि दुबई में है। इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जाती है। विला में लग्जूरियस लिविंग रूम, मिनी थिएटर और पर्सनल गोल्फ कोर्स भी है। प्रो-कबड्डी लीग में अभिषेक जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीम पर 100 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक हर महीने 2 करोड़ रुपये कमाते हैं। ये इनकम फिल्मों, शोज, विज्ञापनों से आती है। उनकी नेटवर्थ 280 करोड़ रुपये बताई जाती है। हालांकि, इस मामले में वो अपने पापा से बहुत पीछे हैं। अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ जानकर आप चौंक जाएंगे। जी हां, बिग बी की नेटवर्थ 3190 करोड़ है।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !