संगड़ाह (पूजा कपिला) : क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से जल शक्ति उपमंडल संगठन की 61 पेयजल योजनाओं में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई थी जिसमें वीरवार को करीब 45 पेयजल लाइनों को सुचारू कर दिया गया है। अन्य परियोजनाओं पर कार्य जारी है।
कनिष्ठ अभियंता संतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल मुख्यालय के लिए प्रवाह पेयजल योजना लजवा के समीप सड़क गिरने के कारण पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसे वीरवार सांय तक चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस लाइन को सुचारू करने में विद्युत आपूर्ति बाधक बनी।
उन्होंने बताया के 12 उठाऊ पेयजल योजनाओं में वोल्टेज की कमी के कारण मशीनें चलाने में बाधा उत्पन्न हो रही है जिनमें बड़यालटा डोम का बाग, सेंज, कड़ियाणा, लुधियाना, मंडोली, सेंज टवेरी, संगड़ाह, भड़वाणा, रेड़ली आदि पेयजल योजनाएं बाधित हैं। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति सही होने पर यह पेयजल योजनाएं भी चालू हो जाएंगी।