HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

OTT Release In August: अगस्त में मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, ओटीटी पर आ रहीं ये धमाकेदार वेब सीरीज

By Sushama Chauhan

Published on:

OTT Release In August

Summary

OTT Release In August

विस्तार से पढ़ें:

OTT Release In August: OTT की दुनिया में अगस्‍त के दूसरे हफ्ते में धमाल मचने वाला है। तापसी पन्‍नू, विक्रांत मैसी की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ से संजय दत्त-रवीना टंडन की ‘घुड़चढ़ी’ जहां इसी हफ्ते रिलीज हो रही हैं, वहीं राघव जुयाल की ‘ग्‍यारह ग्‍यारह’ और दिव्‍येंदु-कुशा कपिला की ‘लाइफ हिल गई’ भी आ रही है।

OTT Release In August
OTT Release In August

OTT Release In August: ओटीटी पर हर हफ्ते एंटरटेनमेंट का भरपूर पैकेज रिलीज होता है। फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक, मनोरंजन का ये पिटारा यहीं समाप्त नहीं होता। इस हफ्ते कुछ सीरियल भी दस्तक देंगे। अगर आपने अपनी ओटीटी वॉच लिस्ट को अभी तक अपडेट नहीं किया है, तो भी आपको कहीं जाने की जरूरत नही है। इस वीक सोमवार से अगले रविवार तक रिलीज होने वाले कंटेंट की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।

OTT Release In August: लाइफ हिल गई

मिर्जापुर वेब सीरीज में मुन्ना भैया को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। विलेन की भूमिका में दिव्येंदु शर्मा ने बेहतरीन एक्टिंग की थी। कालीन भैया के बेटे मुन्ना भैया अब सीरियस जॉनर को छोड़कर कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे। ‘लाइफ हिल गई’ वेब सीरीज में वो दर्शकों को खूब हंसाएगे। दिव्येंदु के साथ इस सीरीज में कुशा कपिला भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ये वेब सीरीज 9 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

OTT Release In August: घुड़चढ़ी

दिग्गज अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री रवीना टंडन की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर रोमांस करने को तैयार है। ‘घुड़चढ़ी सीरीज मनोरंजन से भरपूर है। संजय दत्त और रवीना अपनी एक्टिंग और डायलॉग से दर्शकों को खूब एंटरटेन करेंगे। यह फिल्म 9 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है।

OTT Release In August: फिर आई हसीन दिलरुबा

9 अगस्त को ही दर्शकों को एक और बेहतरीन वेब सीरीज देखने को मिलेगी। अभिनेत्री तापसी पन्नू और एक्टर विक्रांत मैसी की ‘हसीन दिलरुबा’ के बाद इसका दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है। ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। इस वेब सीरीज में सनी कौशल भी नजर आएंगे। यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OTT Release In August: ग्यारह ग्यारह

राघव जुयाल किल के बाद एक बार फिर दर्शकों को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं। उनकी नई वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ 9 अगस्त को ही जी5 पर रिलीज होने वाली है।

OTT Release In August: मनोरंथगल

साउथ सुपर स्टार कमल हासन की फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। वो फहाद फाजिल के साथ एक बेहद दिलचस्प फिल्म लेकर आ रहे हैं। ‘मनोरंथगल’ सीरीज में 9 अलग अलग कहानियां दिखाई गई हैं। इस फिल्म को 8 निर्देशकों ने डायरेक्ट किया है। यह खास फिल्म 15 अगस्त को जी5 पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: फिनाले मै ट्रॉफी जीत कर Sana makbul बनी bigg Boss ott 3 की विनर!

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !