पांवटा साहिब (संजीव कपूर) : उपमंडल राजपुर गांव के धारढा मे गांववासियों के द्वारा रविवार की रात को शिरगुल महाराज के जागरण आयोजन किया गया । जिसमें राजपुर के गाँव के धारडा गाँव के सीता राम, लायक राम,अमित फौजी, रवीन्द्र कपूर नरेश मित्तल, सुनीता, ममता उर्मिला तोमर, विनोद कपूर अलावा क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया। इसके पहले चूड़धार से लाए गए देवता को सैंकड़ों लोगों ने पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ शिरगुल महाराज की जयघोष करते हुए मंदिर के परिसर में लाया गया। इसके बाद मंदिर के पुजारी राम लाल ने चूड़धार शिरगुल महाराज की मूर्ति को पारंपरिक पूजा के साथ मंदिर में स्थापित किया गया। सभी मौजूद लोगो ने दर्शन किये और भगवान का आशीर्वाद लिया। सुबह सोमवार को एक भब्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
गौरतलब है कि 9 जून को राजपुर गाँव से सैकड़ों लोग जातर के रूप पहले पहले शिरगुल महाराज की मूर्ति की हरिद्वार में स्नान करवाया गया उसके बाद 10 जून को को मूर्ति को चूड़धार ले जाया गया।वहाँ पर मंदिर मे दर्शन ओर स्नान करने के बाद वापसी गाँव लाया गया था ।