HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

संच स्तरीय अंडर 14 वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिलाई (कंवर ठाकुर) : एकल अभियान संभाग दक्षिण हिमाचल प्रदेश भाग सिरमौर अंचल शिलाई के अंतर्गत आने वाले संचो में अभ्युदय यूथ क्लब के तहत संच स्तरीय अंडर 14 वर्षीय वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दौड़ प्रतियोगिता, लांग जम्प, हाइ जम्प, कबड्डी तथा कुश्ती प्रतिस्पर्धा कराई गई। ...

विस्तार से पढ़ें:

शिलाई (कंवर ठाकुर) : एकल अभियान संभाग दक्षिण हिमाचल प्रदेश भाग सिरमौर अंचल शिलाई के अंतर्गत आने वाले संचो में अभ्युदय यूथ क्लब के तहत संच स्तरीय अंडर 14 वर्षीय वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दौड़ प्रतियोगिता, लांग जम्प, हाइ जम्प, कबड्डी तथा कुश्ती प्रतिस्पर्धा कराई गई। सभी विजेताओं की शिलाई में अंचल स्तरीय प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी। 

संच शिलाई के 30 एकल विद्यालय की प्रतिस्पर्धा सीसे स्कूल शिलाई परिसर में कराई गई, जिसके मुख्यातिथि गीता राम तथा विशिष्ट अतिथि कपिल तोमर रहे। संच प्रमुख भगवंत नेगी द्वारा मां की प्रतिमा के समक्ष द्वीप जला कर वंदना की गई तद्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

अंचल प्रमुख नारदा ठाकुर ने बताया कि पहली बार एकल द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है । संच स्तर से विजेता टीमें अंचल स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेंगे, उसके बाद चयनित प्रतिभागी छात्रों को जिला स्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि एकल का प्रयास हर गांव में पंच शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया जा रहा है ताकि खेल कूद में रुचि रखने वाले बच्चों को आगे आने का मौका मिल सके।

प्रतियोगिता के दौरान में विपिन, मुकेश, कपिल व बाजू राम ऑफिसियल रहे, जिन्होंने पूरी प्रतियोगिता को समपन्न करवाया है । कबड्डी में प्रथम एकल विद्यालय सुन्दराडी व द्वितीय कुफर, 200 मीटर की दौड़ में प्रथम एकल विद्यालय बैला की छात्रा दीक्षा, द्वितीय  महक बैला तथा एकल विद्यालय शिलाई धार की छात्रा स्नेहा तृतीय स्थान पर रही, कुश्ती में अलग-अलग भार पर जिगर, अंश, अमृतेश, सुजल, अनुप्रिया, आकांक्षी, श्रुति, मानसी तथा आरुषि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

एकल विद्यालय ‘एक शिक्षक वाले विद्यालय’ हैं जो विगत कई वर्षो से भारत के उपेक्षित और आदिवासी बहुल सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में एकल विद्यालय फाउंडेशन द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। भारत के वनवासी एवं पिछड़े क्षेत्रों में हजारों एकल विद्यालय चल रहे हैं। ग्रामीण भारत के उत्थान में शिक्षा के महत्व को समझने वाले हजारों संगठन इसमें सहयोग दे रहे हैं। भारत के लाखों वनवासी बच्चों को एकल विद्यालय फाउंडेशन मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। यहां बुनियादी शिक्षा ही नहीं दी जाती बल्कि समाज के उपेक्षित वर्गो को स्वास्थ्य, विकास, स्वरोजगार संबंधी शिक्षा साथ साथ खेलकूद को भी बढ़ावा दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now