HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पांच जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, बर्फबारी के आसार

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 24 और 25 मार्च को बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 24 मार्च के लिए पांच जिलों में भारी बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान उच्च पर्वतीय भागों में बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला के लिए भारी बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। 26 मार्च से प्रदेश में मौसम की स्थिति में सुधार आने की संभावना है और एक-दो स्थानों पर बारिश व बर्फबारी हो सकती है। अलर्ट को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है। वहीं, राजधानी शिमला व अन्य भागों में आज धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं। 

शिमला में न्यूनतम तापमान 5.8, सुंदरनगर 7.0, भुंतर 6.0, कल्पा 0.5, धर्मशाला 9.2, ऊना 10.7, नाहन 13.5, केलांग माइनस 2.1, पालमपुर 7.0, सोलन 7.0, मनाली 2.6, कांगड़ा 10.1, मंडी 8.3, बिलासपुर 11.0, हमीरपुर 8.9, चंबा 9.0, डलहौजी 7.2, जुब्बड़हट्टी 9.2, कुफरी 4.4, कुकुमसेरी माइनस 0.6, नारकंडा 1.8, रिकांगपिओ 3.3, धौलाकुआं 11.9, बरठीं 8.4, पांवटा साहिब 14.0 और सराहन में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।