सोलन : विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में एक वादा किया था जिसमें कांग्रेस ने कहा था कि वह ₹80 किलो किसानों से दूध खरीदेंगे।अब इसी मांग को लेकर किसानों ने अपनी बात सरकार के समक्ष रखी है।
सोलन में दूध उत्पादक रणवीर ठाकुर और अनोखी राम वर्मा ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बने हैं ऐसे में उन्हें पहले तो बधाई। उन्होंने कहा कि उन्हें किसान और दूध उत्पादक यह याद दिलाना चाहते हैं कि उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में कर्मचारियों को ओपीएस देने और महिलाओं को ₹1500 देने की तरह एक वादा यह भी किया था कि किसानों से सरकार ₹80 किलो दूध खरीदा जाएगा।
उन्होंने कहा कि वे सरकार को याद दिलाना चाहते हैं ताकि उनकी और भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बेहतर कार्य कर रही है और अपने सभी वादों को भी पूरा कर रही है। ऐसे में किसानों से किया वादा भी उन्हें जल्द पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब किसानों को दूध के दाम उचित मिलेंगे तो बेसहारा गोवंश में सड़कों पर नहीं दिखेगा,और रोजगार ढूंढने के लिए किसान भटकेगा नहीं ।
उन्होंने कहा कि पशुओं को दिया जाने वाला तारामीरा,फीड, तुड़ी आज महंगी हो चुकी है। लेकिन किसानों को आज भी दूध के दाम 30 से 40 रुपए किलो मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक और प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल मेनिफेस्टो के अध्यक्ष थे उन्हें भी वे याद दिलाना चाहते है कि अपने वादों को पूरा करें।
बता दें कि कांग्रेस ने चुनाव में वादा किया था कि सत्ता में आने पर दुग्ध उत्पादकों को दूध की खरीद का उचित मूल्य देने की व्यवस्था करेगी। कांग्रेस सत्ता में आने दूध 80 रुपये प्रति लीटर भुगतान करेगी। कांग्रेस ने वादा किया था कि हर पशुपालक से हर दिन दस किलो दूध सरकार की ओर से खरीदा जाएगा।