HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नैनीतालः ऑपरेशन क्रैकडाउन, और 45 वांछित अपराधी गिरफ्तार, पढ़िये पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By Alka Tiwari

Published on:

अपराधी गिरफ्तार

Summary

नैनीताल पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत वांछित अपराधियों की कमर तोड़ने का काम किया है। एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। नैनीताल पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत 45 वंचित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की बड़ी ...

विस्तार से पढ़ें:

नैनीताल पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत वांछित अपराधियों की कमर तोड़ने का काम किया है। एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। नैनीताल पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत 45 वंचित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नैनीताल पुलिस ने जिले भर में ऑपरेशन क्रैकडाउन चलाकर 45 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें यह सभी लोग लंबे समय से फरार चल रहे थे। जिन्हें पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है।

वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि सभी वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।