HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Kedarnath Dham: शिवरात्रि के दिन हुआ केदारनाथ धाम खुलने का एलान, भोले देने वाले हैं दर्शन

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

Kedarnath Dham 2024: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखों का एलान हो चुका है। आज यानि शिवरात्रि के दिन धाम के खुलने की घोषणा की गई। बता दें, यात्री 10 मई से मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। 

Kedarnath Dham: शिवरात्रि के दिन हुआ केदारनाथ धाम खुलने का एलान
Kedarnath Dham: शिवरात्रि के दिन हुआ केदारनाथ धाम खुलने का एलान

ऊंची चोटी पर बैठे भगवान शिव की महिमा से कौन रूबरू नहीं होना चाहता। हर किसी की इच्छा होती है कि एक बार तो उन्हें करीब से देख पाए। और ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार रहता है केदारनाथ धाम का, जिसके कपाट खुलने की घोषणा होते ही लोग प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। शायद आज महादेव के भक्तों के लिए खुशी का दिन, बता दें, लंबे समय के इंतजार के बाद आज महाशिवरात्रि ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में कपाट खुलने की घोषणा हुई।

62 दिन बाद यानी 10 मई दिन शुक्रवार को सुबह 7 बजे से भक्त विधिवत तरीके से Kedarnath Dham में दर्शन कर पाएंगे। बता दें, रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम के कपाट वर्ष में 6 महीने के लिए बंद हो जाते हैं, ऐसे में 6 महीने का लिए जहां पूजा केदारनाथ में होती है, वहीं ठंड के महीनों में 6 महीने के लिए ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में होती है। हर साल महाशिवरात्रि के दिन कपाट खुलने की तिथि बताई जाती है। वहीं बद्रीनाथ के कपाट 12 मई सुबह 6 बजे से विधिवत तरीके से खोले जाएंगे। चलिए आपको इस लेख के जरिए जरूरी जानकारी देते हैं।

Kedarnath Dham कैसे पहुंचे

Kedarnath Dham: शिवरात्रि के दिन हुआ केदारनाथ धाम खुलने का एलान
Kedarnath Dham: शिवरात्रि के दिन हुआ केदारनाथ धाम खुलने का एलान

हेलीकॉप्टर सर्विस: आसान और तेजी तरीके से केदारनाथ जाने के लिए आप हेलीकॉप्टर सेवा ले सकते हैं। हरिद्वार, देहरादून और गुप्तकाशी जैसे पास के शहरों से फ्लाइट भी उपलब्ध हैं, जो आपको केदारनाथ धाम तक पहुंचाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पैदल: Kedarnath Dham तक पैदल यात्रा एक धार्मिक और अनुभव भरी यात्रा है, आप गौरीकुंड या सोनप्रयाग से यात्रा शुरू करते हुए पर्वतीय मार्ग से धाम जा सकते हैं। ये यात्रा करीबन 14 किमी (गौरीकुंड से) या 21 किमी (सोनप्रयाग से) है।

नेशनल हाइवे से: धार्मिक यात्रा के लिए राजमार्ग सेवा भी उपलब्ध है, जिसमें बसें और टैक्सियां भी केदारनाथ धाम जाती है।

--advertisement--

पालकी सेवा: कुछ भक्तों के लिए पालकी सेवा भी है, जिसमें पालकी यात्रियों को धाम तक ले जाती है। ये एक श्रद्धा और धार्मिक अनुष्ठान का एक बढ़िया अनुभव देती है। बता दें, केदारनाथ धाम तक जाने के लिए आप ऊपर दिए तरीकों का चयन कर सकते हैं।

Kedarnath Dham जाने के लिए क्या-क्या ले जाए

Kedarnath Dham: शिवरात्रि के दिन हुआ केदारनाथ धाम खुलने का एलान, भोले देने वाले हैं दर्शन
  • Kedarnath Dham जाने के लिए यात्री को कुछ तैयारी करनी चाहिए, जिसमें आपको जरूरी डॉक्युमेंट्स ले जाने पड़ेंगे, इसमें पहचान पत्र, पासपोर्ट (यदि आवश्यक हो), यात्रा का टिकट, या फिर जरूरी डॉक्युमेंट्स जरूरी हैं।
  • मौसम कैसा भी हो, आपको अपने साथ रेन कोट, ठंड के लिए गर्म कपड़े, टॉयलेट की जरूरी चीजें, बोतल का पानी, सन स्क्रीन और मॉस्किटो रिपेलेंट जैसी चीजों को ले जाना जरूरी है।
  • अपने साथ नहाने का सामान भी जरूर लेकर जाए जैसे तौलिया, साबुन, टॉवल, चप्पल बैग जैसी जरूरी चीजें साथ में रखें।
  • यात्री को अपने साथ मेडिकल किट भी रखनी जरूरी है जैसे दवाएं, पैनाडोल, बैंडेज आदि।
  • यात्री अगर अपने साथ कैमरा लेकर जा रहा है, तो बैटरी भी या चार्जर भी जरूर साथ में लेकर चले। साथ ही फोन का चार्जर भी अपने साथ लेकर जाए।

Kedarnath में घूमने की जगह

Kedarnath Dham: शिवरात्रि के दिन हुआ केदारनाथ धाम खुलने का एलान, भोले देने वाले हैं दर्शन

यहां का मुख्य आकर्षण केदारनाथ मंदिर है लेकिन इसके बाद आप चोपता भी घूम सकते हैं, साथ ही वासुकी ताल, वासुकी तालाब, भैरवनाथ मंदिर भी एक अच्छी जगह मानी जाती है। आप यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और पर्वतीय वातावरण का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं।

ये भी पढे